Saturday, August 25, 2018

रक्षा बंधन 2018


भाई बहन का पवित्र नाता हर कोई ना जाने जी / जिसने ले लिया एक पत्नी का व्रत वही हर लड़की को बहिना माने जी/ बुरों से भी अच्छा सीखों जी अच्छों से भी अच्छा सीखों जी/ रावण ने बहिना के कारन सारा कुटुंब वार दिया / होलिका ने भाई के कारन मृत्यु को स्वीकार किया / हर में अच्छाई छुपी हुई है इसे जानना सीखो जी / भाई बहिन का पवित्र नाता हर कोई ना जाने जी .......... तुम भी किसी के घर जाते हो क्या तुम खाने जाते हो जी/ ऐसे ही बहिना आती है वो भी ना कुछ मांगे जी / उसकी प्यारी सी ममता को तुम भी कभी पहिचानों जी/ भाई बहिन का पवित्र नाता हर कोई ना जाने जी ,,,,,,,,,,,, बेटी होना ही बोझ हो गया / मजदूर 10 लाख कहाँ से लावे जी/ अपनी प्यारी सी बेटी बहिना का कैसे ब्याह रचावे जी/ दहेज़ बंद कराके लाखों बेटियों को बचाओ मोदी जी// दहेज़ बंद कराके लाखों बेटियों को बचाओ मोदी जी // रक्षावंधन को रक्षा का बंधन बनाओ जी. / भाई बहिन का पवित्र नाता हर कोई ना जाने जी ,,,,,,,,,,,, रक्षा बंधन की आपको बहुत बहुत बधाई है - जिसका नाहो कोई भाई उसके लिए इस भाई की खाली कलाई है // “एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा “

1 comment:

thanks to visit site